रविवार, 29 दिसंबर 2024

1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ का शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के जेब पर बढ़ेगा बोझ, शीघ्र दर्शनम कूपन में की गई बढ़ोतरी

देवघर (DEOGHAR)। नए साल के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में आने वाले वैसे श्रद्धालु जो शीघ्र दर्शनम करना चाहेंगे, 6 300 रूपए की जगह 600 रूपए देने होंगे। इसको लेकर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने बैठक कर मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। 

बता दें कि देवघर समेत आसपास के जिले के लोग नये साल की शुरुआत बाबा धाम स्थित बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना से करते हैं। साल के पहले दिन आने वाली भीड़ को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने एक जनवरी के दिन शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बढ़ोतरी की गयी है। 



देवघर बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जनवरी को शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बढ़ोतरी की गई है। क्योंकि नए साल के पहले दिन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आने वाली भीड़ को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन  द्वारा एक जनवरी के दिन शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि यह बढोत्तरी वाली दर सिर्फ एक दिन 1 जनवरी को ही लागू रहेगा उसके बाद 2 जनवरी फिर से शीघ्र दर्शनम कूपन का दर आम दिनों की तरह 300 रूपए कर दिया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें