बुधवार, 19 अगस्त 2020

मजदूरों की समस्या को नजरअंदाज न करे सरकार : शुभम

मजदूरों की समस्या को नजरअंदाज न करे सरकार : शुभम

गांवां/गिरिडीह : इस कोरोना काल मे मजदूरो की हालत बहुत ही दयनीय हो गयी है। सरकार भी मजदूरो की समस्याओं को दूर करने के दिशा में पूर्णरूपेण सफल नही दिख रही है। उक्त बातें झारखंड प्रवासी मजदूर संघ के गिरिडीह जिलाध्यक्ष शुभम भानु ने बुधवार को गांवां में मजदूरो की समस्या पर बात चीत करते हुए कहा। 

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरो का हालात ऐसा हो गया है कि वो अपने जान को जोखिम में डाल कर पुनः रोजगार की तलाश में घर छोड़ कर दूसरे शहरों में प्रस्थान करने को विवश होने लगे है। कतिपय असहाय गरीब, किसान, मजदूर ऐसे भी है जो अपने कामो के लिए ब्लॉक के चक्कर लगा लगा के परेशान हो रहे है, लेकिन कोई उनकी न तो सुनने वाले है और न ही मदद करने वाला। ऐसे में झारखंड प्रवासी मजदूर संघ एक सार्थक कदम के साथ उनकी मदद करने को तत्पर है। 

श्री भानु मौके पर सूबे की सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि झारखण्ड प्रवासी मजदूर संघ सूबे की सरकार से मांग करती है कि वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन योजना को लाभुकों तक बिना विलंब के पहुचाया जाए। वार्ड स्तरीय कैम्प लगा कर गरीबो की समस्याओं का समाधान किया जाए तथा मनरेगा योजना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए ताकि बेरोजगार मजदूरो को रोजगार मिल सके।

सड़क दुर्घटना में मृत तिसरी के दम्पति का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार

सड़क दुर्घटना में मृत तिसरी के दम्पति का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार
        अबोध पुत्रों ने दी माता पिता को मुखाग्नि


गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के चिलगिली गांव के माइका व्यवसायी संदीप बरनवाल व उनकी पत्नी पम्मी देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए कलवा नदी ले जाया गया, जहां 9 वर्षीय पुत्र शीर्षराज व 7 वर्षीय पृथ्वीराज ने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

 बता दें कि सोमवार की दोपहर गिरिडीह-तिसरी मुख्य सड़क के थंबाचक में महुआ पेड़ में वैगनार कार की जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसमें 40 वर्षीय संदीप बरनवाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि पत्नी पम्मी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए परिजन दुर्गापुर ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना में एक साथ पति-पत्नी की मौत होने से परिवार वालों को काफी सदमा पहुंचा है। उक्त दंपती अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद संदीप का शव मंगलवार की सुबह दस बजे घर पहुंचा, जबकि उसकी पत्नी का शव देर शाम को घर लाया गया। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ कलवा नदी में किया गया। माता-पिता को अबोध बालक द्वारा मुखाग्नि देने का दृश्य काफी गमगीन था।

आम के पेड़ पर फंसी के फंदे से झूल कर युवक ने दे दी जान

आम के पेड़ पर फंसी के फंदे से झूल कर युवक ने दे दी जान
गिरिडीह : आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा उससे झूल कर एक युवक ने जान दे दिया। घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बड़कीटांड़ निवासी स्व. टुपलाल महतो के पुत्र प्रकाश यादव के रूप में की गयी है। 

मृतक युवक शादी सुदा बताया जाता है। जिसका ससुराल सिमराढाब था और उसके ससुर का नाम पूरण महतो बताया जाता है। बुधवार की दोपहर युवक ने थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ पुल के बगल से बड़कीटांड़ को जाने वाली मार्ग में स्थित नाला पर बने पुलिया के समीप के एक आम के पेड़ की अंतिम ऊंचाई पर चढ कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।

युवक के आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है। घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को पेड़ से उतार अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है। साथ ही पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगाने में जुटी है। इस बीच सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अभाविप ने सिन्दरी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, किया पाँच सूत्री मांग

पाँच सूत्री मांग को ले अभाविप ने सिन्दरी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
सिन्दरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिन्दरी नगर इकाई द्वारा सिन्दरी कालेज में स्नातकोत्तर (पी•जी•) एवं बी•एड• की पढ़ाई चालू करने के संबंध कॉलेज के प्राचार्य को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

पूर्व नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्राचार्य को सौंपे गए ज्ञापन में अ•भा•वि•प• ने मांग किया है कि यूजी की पढ़ाई के बाद अब पीजी कोर्स एवं बीएड की पढ़ाई यहां संचालित की जाए। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महाविद्यालय में बीए में-1,154 बीएससी में-476 बी•कॉम में-464 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। इन्हें उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए बाहर के कॉलेजों में जाना पड़ रहा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इतने सक्षम नही है की वे बाहर के कॉलेजों मे जाकर शिक्षा ग्रहण कर सके। इस कारण कई विद्यार्थी का भविष्य अंधकार मय हो रहा। छात्रों के भविष्य को ध्यान पर रखते हुए। पीजी एवं बीएड की पढ़ाई की शुरूआत इसी सत्र से कॉलेज में शुरू की जाए ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल बन सके।

सौपे गये पाँच सूत्री मांग में:-
१) सिन्दरी महाविद्यालय सिंदरी में जल्द से  जल्द पीजी की पढ़ाई चालू की जाए।
२) सिंदरी महाविद्यालय में बस की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए ताकि दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को असुविधा ना हो।
३) सभी छात्र छात्राओं के लिए चार लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर गरीब छात्र छात्राएं अपना इलाज स्वास्थ्य बीमा के तहत करा सके।
४) केंद्रीय महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं के लिए जल्द से जल्द वाईफाई फ्री कैंपस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
५) केंद्रीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शिकायत पेटी की व्यवस्था कराई जाए शामिल है।

मौके पर अंकित ने कहा महाविद्यालय को प्रारंभ हुए लगभग 57 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक छात्र केवल महाविद्यालय में स्नातक तक ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत बीएससी, बीए, बी•कॉम का ही कोर्स हो पा रहा है। कॉलेज में स्नातकोत्तर एवं बीएड की पढ़ाई नही हो पा रही है। 

मौके पर अभाविप कॉलेज इकाई के सागर कुमार  ने कहा कि विगत वर्षों ने अ•भा•वि•प• पीजी एवं बी•एड• की मांग कर रही हैं हर बार झूठी संतावना दे दी जाती हैं मगर अब हम सभी छात्र के साथ न्याय नही होता हैं तो अ•भा•वि•प• चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर अभाविप प्रतिनिधि मंडल के सदस्य संदीप कुमार, राहुल कुमार, हर्षित कुमार आदि उपस्थित थे।