रविवार, 31 मार्च 2019

झारखण्ड : मुख्य सचिव डीके तिवारी ने ग्रहण किया पदभार

डीके तिवारी बने राज्य के मुख्य सचिव, लिया पदभार 




1986 बैच के अफसर डीके तिवारी राज्य के मुख्य सचिव बनाये गये हैं। रविवार की शाम श्री तिवारी ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। वह विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम निवर्तमान मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी ने श्री तिवारी को पदभार सौंपा।

गौरतलब है की निवर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल आज 31 मार्च को समाप्त हो गया। श्री त्रिपाठी को दूसरी बार एक्सटेंशन मिला था। पहला एक्सटेंशन सितंबर से 31 दिसंबर तक और दूसरा एक्सटेंशन 31 मार्च तक का था। आज पदभार ग्रहण किये नये मुख्य सचिव डीके तिवारी 31 मार्च 2020 को रिटायर होंगे। 


बता दें कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के लिए सिर्फ एक ही नाम डीके तिवारी की अनुशंसा की थी। सरकार के सचिव सत्येंद्र सिंह द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों का स्थानांतरण-पदस्थापन का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. अत: उपर्युक्त स्थानांतरण-पदस्थापन  के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त करने की कृपा की जाये।

निर्वाचन आयोग ने इसकी सहमति शनिवार शाम को ही दे दी। वंही निर्वाचन आयोग ने सुखदेव सिंह को विकास आयुक्त और केके खंडेलवाल को वित्त का अतिरिक्त प्रभार देने पर भी अपनी सहमति दी थी।

                           
          राज्य के नये मुख्य सचिव डीके तिवारी पदभार लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट करते। 

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में 1664 नयी शराब दुकानें खोलेगी सरकार

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में प्राइवेट प्लेयर्स बेचेंगे शराब


झारखण्ड प्रदेश में अब कल से यानि कि एक अप्रैल से प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे. शराब कौन बेचेगा इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था. लेकिन राज्य में अब प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे इस बात को हरी झंडी दिखा दी गयी है. चुनाव आयोग ने इसकी अनुमति भी दे दी है।उल्लेखनीय है कि अनुमति चुनाव आयोग ने आज ही दी है. 

राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में 1664 शराब दुकान खोली जानी है. राज्य भर में उत्पाद विभाग के तरफ से 799 ग्रुप बनाए गए हैं जिनकी बंदोबस्ती की जा रही है. इन 799 ग्रुपों में देसी 565 विदेशी 718 और कम्पोजिट 381 दुकानें हैं. कल से पहले चरण की लाॅटरी के जरीए चुने गए लोगों के द्वारा दुकानें संचालित की जाएंगी. पांच मार्च 2019 को लाॅटरी की गयी थी. जो कल से नई व्यवस्था के तहत शराब बेच पाएंगे. उत्पाद विभाग के निदेशक भोर सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी लाॅटरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

दुकान का समय भी हुआ तय

विभाग ने तय किया है कि शराब की सरकारी दुकानें सुबह 11 बजे खुलेंगी और रात के 11 बजे तक खुली रहेंगी. इस बीच किसी तरह की कोई छुट्टी का प्रावधान नहीं है. एमआरपी से अधिक राशि पर शराब बेचे जाने की सूरत में लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है.

जगह है तो पिला सकेंगे बैठकर शराब

अगर कोई विदेशी शराब के लाइसेंसधारी हाता में ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाना चाहता है तो उसके लिए 600 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए. एसी लगा होना चाहिए और और साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं हाता का लाइसेंस शुल्क विदेशी शराब पर 20 फीसदी और कम्पोजिट पर 10 फीसदी बढ़ा दी जाएगी. इस साल विभाग का टारगेट 1558 करोड़ का है. पिछले वित्त वर्ष में यह टारगेट 1000 करोड़ का था.

हर साल होगी लाइसेंस रिन्यूअल

 राज्य भर में उत्पाद विभाग की तरफ से 799 ग्रुप हैं जिनकी बंदोबस्ती की जानी है. इन 799 ग्रुप में देसी-565, विदेशी-718 और कम्पोजिट-381 दुकानें हैं. यानी राज्य भर में सरकार की तरफ से कुल 1664 शराब की दुकानें खोली जानी हैं. हर ग्रुप की बंदोबस्ती तीन साल के लिए की गयी है. लेकिन लाइसेंस रिन्यूअल हर साल किया जाएगा. वहीं, हर साल होने वाले लाइसेंस रिन्यूअल पर विभाग की तरफ से शुल्क बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

कांगेस के चुनाव स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा शामिल

कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा को किया शामिल , जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची




    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा समेत 40 नेताओं को जगह दिया गया है। हालांकि अब तक शत्रुघ्न सिन्हा पूर्ण रूपेण कांग्रेस में शामिल नहीं हुये हैं। आगामी 6 अप्रैल को श्री सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गयी स्टार प्रचारकों की यह सूची पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी जैसे चेहरे शामिल हैं तो बिहार से शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा,अखिलेश सिंह सहित 40 नेताओं को जगह मिली है।
                                (पुर्णिया में सभा की फोटो)
 गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के तहत 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार में राहुल गांधी की सभा के साथ ही हो चुकी है। राहुल गांधी ने पुर्णिया में सभा कर आसन्न चुनाव के मद्दे नजर प्रचार शुरू किया है।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सिने अभिनेता सह नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आशा के अनुरूप ही जगह मिली है। पार्टी ने यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की है शेष तीन चरणों के दौरान  लिस्ट में फेरबदल की गुंजायश संभव है।


रन फॉर वोट में रुबीलाल हेम्ब्रम हुये प्रथम, किये गये पुरस्कृत

गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन, महेश मुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे प्रथम




प्रतिभा विकास क्लब द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को बड़ा चौक से गिरिडीह स्टेडियम तक रन फॉर वोट मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।  दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर  कराई। 

इस दौड़ में लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ में अव्वल यानी टॉप रहे 15 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। 
दौड़ में प्रथम स्थान पर महेशमुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। 

प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने इस मौके पर कहा कि हर मतदाता अपना मतदान अवश्य करें। इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रतिभा विकास क्लब को धन्यवाद दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता अशोक शाह, एसडीओ राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी संतोष मिश्रा, मेजर अभिनव, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने लोगों को मतदान अवश्य करने की बात कही। सभी अधिकारियो ने आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी। 

ज्ञात रहे कि इस दौड़ के आयोजन में न्यूजलाइन ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में उक्त क्लब के प्रेसिडेंट सिलास सिंह, सेक्रेटरी नुरुल होदा, वार्ड पार्षद कमल सिंह, अजय सुभाष तिर्की, सलीम अंसारी,  शबाना परवीन, अशोक रजक, राजकुमार भूईया, जिला एथलेटिक संघ के सचिव राजेंद्र  गुप्ता आदि ने सराहनीय योगदान किया।