रविवार, 14 अप्रैल 2019

डीएसपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोप में डीएसपी गिरफ्तार

 
धनबाद: 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में दुमका डीआईजी ऑफिस में डीएसपी एडमिन के पद पर पदस्थापित सुरेश प्रसाद पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और डीएसपी सुरेश पासवान को आज जेल भेज दिया जाएगा। 

डीएसपी के द्वारा किए गए अश्लील हरकत की शिकायत नाबालिग ने सरायढेला थाने में की थी। लडकी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला :-

जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। सरायढेला थाना मोड़ के पास डीएसपी सुरेश पासवान उसे मिला। उसने छात्रा से हालचाल पूछा और नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब नाबालिग ने विरोध किया तो सुरेश ने धमकी दी कि इस घटना के संबंध में किसी से कुछ नहीं कहना, वरना बुरे परिणाम भुगतने होंगे।

परिजनों को दी घटना की जानकारी:-

 स्कूल से घर लौटकर नाबालिग घर मे बैठ कर रो रही थी उसकी मां ने जब उससे पूछी तो उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपनी मां को बतायी। जिसके बाद नाबालिग लड़की के परिजनों ने शुक्रवार की रात में ही मामले की लिखित शिकायत सरायढेला थाने में की थी।

त्वरित कार्रवाई :-

 शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी डीएसपी को थाने बुलाया गया। लेकिन डीएसपी ने बाहर होने के बात कह मामले को टाल गया। शनिवार को डीएसपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

1984 बैच का दारोगा हैं डीएसपी सुरेश पासवान:-

मिली जानकारी के अनुसार  सुरेश प्रसाद पासवान 1984 बैच का दारोगा है। राज्य अलग होने के बाद कैडर विभाजन में वह झारखंड आया। प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बना। 25 मई 2015 को सुरेश को प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था। आईआरबी-2 मुसाबनी से इसी साल 28 फरवरी को सुरेश प्रसाद का तबादला दुमका डीआईजी कार्यालय किया गया था। वह परिवार के साथ धनबाद में ही जगजीवन नगर डाक्टर कॉलोनी स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रहता है।

 भेजा गया जेल :-

मामले की पुष्टि करते हुए धनबाद एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे आज जेल भेज दिया जाएगा।

संविधान पर हमला करने वालों के खिलाफ चोट करें, अभी है माकूल वक्त : माले

भाकपा माले ने दी डॉ भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती पर श्रधांजलि

संविधान पर हमला करने वालों के खिलाफ अभी निर्णायक चोट करने का वक्त : माले
 गिरिडीह :भाकपा माले नेताओं ने गिरिडीह अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर उनके 128 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। 

 मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव एवं जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी ने कहा कि देश के दबे-कुचले तथा हर तबके के लोगों को भारत के संविधान में जो बराबरी का दर्जा हासिल है उसे फासिस्टवादी शक्तियां खत्म कर मनुवाद पर आधारित संविधान थोपने की जो साजिश कर रही है। नेता द्वय ने कहा कि संविधान पर हमला करने वालों के खिलाफ अभी निर्णायक चोट करने का वक्त आ गया है।
कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित, संगठित होकर अपने हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करने का जो रास्ता अभिवंचित वर्ग के लोगों को दिखाया था, उसके ठीक विपरीत मौजूदा सरकार की नीतियों से वह वर्ग शिक्षा समेत अपने तमाम अधिकारों से वंचित होता जा रहा है।

 कहा कि आम लोगों को उनके सवालों से भटका कर यह सरकार उन्हें गैरजरूरी सवालों पर उलझाने हर रोज साजिशें कर रही हैं जिससे सचेत रहने की जरूरत है।
 इस श्रधांजलि सभा के मौके पर वहां बड़ी तादाद में भाकपा माले से जुड़े लोग मौजूद थे।