सोमवार, 6 जुलाई 2020

छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार


गिरीडीह : जिले के जमुआ थाना की पुलिस ने  मिर्जागंज स्थित  एक खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी किया, जहां से 70 बोतल  अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस धंधे में संलिप्त  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया गया । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  मिर्जागंज स्थित बासुदेव साव ऊर्फ पतंग पिता स्व. सनीचर साव  के खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी करके 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया । 

इस संदर्भ में  जमुआ थाना कांड सं. 142 /2020 दर्ज कर बासुदेव साव को गिरफ्तार कर न्यायिक  हिरासत में भेज दिया गया । छापामारी दल में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ,  पु. अ. नि. मनोज पूर्ति , दीपक कुमार , अभिषेक रंजन तथा सशत्र बल शामिल थे । 

विदित हो कि जमुआ थाना पुलिस द्वारा छापामारी करने के बाद अवैध अंग्रेजी शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें