प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन और सचिव रघुनंदन
गिरिडीह : ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के आचार्य एकाडेमी के प्रांगण में शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक प्रखण्ड स्तरीय बैठक की गई। आचार्य एकाडेमी के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में प्रखंड के विभन्न विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य शामिल हुये।
मौके पर ज़िला सचिव दिनेश साहू के नेतृत्व में प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की चुनाव की गई । जिमसें अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव रघुनंदन वर्मा, कोषाध्यक्ष हेमोन टुडू को सर्वसम्मति से चुना गया।
मौके पर जिला कमिटी के सचिव दिनेश साहू ने बताया कि आज निजी विद्यालयो की क्रियाकलापों व शिक्षा को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए सारी तकनीको को बताते हुए स्कूल को नई रूप रेखा देने का प्रयास किया गया । इसी उद्देश्य को लेकर बेंगाबाद प्रखण्ड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की पुनर्गठन किया गया ।
बैठक में रणधीर प्रसाद ज्वाला , सुरेंद्र कुमार वर्मा , लूटन महतो, पप्पु कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, मुकेश साहू, भुनेश्वर कुमार राणा, संतोष कुमार सिन्हा, पंकज कुमार पांडेय, राजेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें