शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

किसान और दुधारू गाय के ऊपर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, दोनों की हुई मौके पर मौत

किसान और दुधारू गाय के ऊपर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, दोनों की हुई मौके पर मौत


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत के रँगामाटी गावँ में शुक्रवार को बिजली का हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किसान और एक मवेशी की मौत हो गयी। 

बताया जाता है कि रँगामाटी गावँ निवासी 60 वर्षीय सोबान मुर्मू शुक्रवार की सुबह गांव के समीप ही एक मैदान में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान मैदान से होकर गुजरी बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर  उनके तथा उनके मवेशी के ऊपर ही आ गिरा। जिंसमे विधुत प्रवाहित हो ही रह था। इस घटना में किसान एवं उनके दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। 

घटना के बाद ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है। लेकिन विभाग बिजली के जर्जर हो चुके तारों को बदलने की दिशा में कोई कारगर कदम नही उठा रखी है। यधपि ग्रामीणों ने कई बार जर्जर हो चुके बिजली तार के बावत विभाग को शिकायत कर चुकी है।

घटना के बाद मृतक के बेटे संजू मुर्मू ने बिजली विभाग के खिलाफ बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें