बुधवार, 17 सितंबर 2025

तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो वर्षीय मासूम को कुचला, मासूम की हुई दर्दनाक मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ में बुधवार को मवेशी लदे एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने एक दो वर्षीय मासूम को कुचल दिया। दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक मासूम पलमरुआ निवासी बिसुन पंडित का दो वर्षीय पुत्र गुलाब पंडित था।



बताया गया कि भैंस लोड पिकअप वैन BR46 G 9947 थानसिंह डीह से तीसरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान पलमरुआ में अपने घर के बाहर खेल रहे मासूम को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी।


मासूम की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और वाहन चालक को पकड़ कर उसे बिजली के खम्भे से बांध दिया। साथ ही ग्रामीणों ने तिसरी पुलिस पर मवेशी तस्करों से सांठ-गाँठ के गंभीर आरोप लगाते हुए घटना के खिलाफ मुख्य सड़क को जाम कर दिया।


सड़क जाम की सूचना मिलते ही तिसरी एवं लोकाय नययनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने में जुटी गयी है। हालांकि ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें