गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह पुलिस ने अवैध विदेशी शराब निर्माण करने वाली एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, ढक्कन समेत अन्य सामग्री भी जप्त किया है। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार लोगो से पुलिस को बताया कि उक्त फैक्ट्री का संचलक हीरोडीह थाना क्षेत्र के नेरो गांव निवासी कालेश्वर साव का पुत्र सिकन्दर साव है। जो पूर्व से शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है। उसका पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह में छोटी गोसाई नामक व्यक्ति के एक नवनिर्मित मकान में अवैध विदेशी शराब निर्माण फैक्ट्री संचालित है। उक्त सूचना के आलोक में एसपी ने एसडीपीओ गिरिडीह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। दल ने खोरीमहुआ अनुमण्डल के पास गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे डोमायडीह गांव पहुँच उक्त मकान की घेरबंदी कर छापामारी किया। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री के भीतर पैकिंग व लेवलिंग करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया वहीं फैक्ट्री की निगरानी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में बसीर आलम एवं सोहेल अंसारी ( दोनों हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमापहरी निवासी) एवं धनवार गांधी चौक निवासी मुन्ना यादव शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से Royal Stag 375 ML- 95 पीस, Sterling Reserve B-7, 375 ML- 61 पीस, Royal Challenge 375 ML- 16 पीस, Royal Gold Cup 750ML- 97 पीस, Mc Dowells 375 ML- 225 पीस के अलावे उजला रंग का 20 (बीस) लीटर पाँच जार में शराब जैसा पदार्थ भरा हुआ कुल-100 लीटर, प्लास्टिक का 6 बोरा में सीसी बोतल 375 एम.एल. का करीब 250 पीस। Sterling Reserve B-7 का Stricker 2 Bundle, Mc Dowells 375 ML का Stricker 1 Bundle, Royal Stag का Stricker 1 Bundle, प्लास्टिक का बोरा में ढक्कन। शराब अल्कोहल मापने वाला मशीन-01 पीस, ब्लू रंग का बड़ा ड्राम -02 पीस, समेत 4 लाख रूपये अनुमानित मूल्य की होण्डा कम्पनी का होरनेट मोटर साईकिल जप्त किया है। छापेमारी दल में जमुआ और धनवार थाना के थाना प्रभारी अंचल निरीक्षक समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें