इस दौरान सन्ध्या समय भजन कीर्तन का भी दौर लगातार जारी रहता है। श्रद्धालुओं पूरी श्रद्धा भाव भगवान विश्वकर्मा की इस वर्ष भी पूजा अर्चना किये। वहीं सन्ध्या पहर काफी धूमधाम से सन्ध्या आरती की गई। वहीं रात्रि होते ही भजन कीर्तन भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ जो देर रात गये तक जारी रहेगा।
भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंगी राणा, दिनेश राणा, छोटेलाल राणा, सुरेश राणा, किसटु राणा, तुलसी राणा, बबलू राणा, झूपर राणा, सुधीर राणा, अजित राणा, आनन्द राणा, मनोज राणा, सरयू राणा, मिठ्ठू राणा, दिलिप राणा समेत बढ़ई टोला के लोग पूरे तन मन और धन से जुटे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें