भारी मात्रा में डुप्लीकेट सामान जब्त
गिरिडीह (Giridih)। दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के आदेश पर गिरिडीह में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसिया -सिहोडीह स्थित मयंक राजगढ़िया के निर्माण पाइप नामक फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में The Supreme Industries Limited नामक कम्पनी के डुप्लीकेट सामान को जब्त किया है। अदालत ने The Supreme Industries Limited बनाम Sitaram Polyplast Private Limited एवं अन्य (मयंक रजगढ़िया) मामले में जांच का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश पर स्थानीय कमिश्नर श्रीराम बमी के नेतृत्व में एक टीम गिरिडीह पहुंची ओर मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम के सहयोग से सिरसिया - सिहोडीह स्थित मयंक राजगढ़िया के निर्माण पाइप नामक फैक्ट्री में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम ने अलग-अलग आकार और रंग के पानी की टंकियां, मोल्ड, स्टिकर और वारंटी कार्ड सहित बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त किया है। जिसमे SUPIREMO 1000 लीटर की 120 मल्टीकलर टंकियां, SUPEREMO 2000 लीटर की 16 ब्लैक टंकियां, SUPEREMO 500 लीटर की 150 मल्टीकलर टंकियां, SUPEREMO 750 लीटर की 14 मल्टीकलर टंकियां शामिल हैं। इसके अलावा SUPEREMO 750 लीटर के दो मोल्ड, SUPEREMO 500 लीटर के चार मोल्ड, SUPREMO 1000 लीटर के चार मोल्ड और SUPEREMO 1500 लीटर का एक मोल्ड बरामद किया है। वहीं छापेमारी के दौरान टीम ने 340 SUPEREMO स्टिकर और 900 वारंटी कार्ड भी जब्त किए है।
स्थानीय कमिश्नर ने कार्रवाई के दौरान सभी जब्त सामानों को जिम्मेनामा पर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि को सौंप दिया. इधर, The Supreme Industries Limited ने इस मामले में मुफ्फासिल थाना में आवेदन दिया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वे अब मामले की गहन जांच और आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाएंगे।
इस संबंध में निर्माण पाइप के मयंक राजगढ़िया से उनका पक्ष जानने हेतु मोबाइल पर सम्पर्क करने पर उन्होंने फिलवक्त बाहर होने की बातें कही। वंही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। कई सामान फैक्ट्री से जब्त किया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें