मंगलवार, 2 सितंबर 2025

महज 200 रुपये के विवाद में मकशुद ने की थी अनाउल की चाक़ू मार कर हत्या

गिरिडीह (Giridih)। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी अनाउल अंसारी की चाकू मार हत्या करने का आरोपी मकशुद अंसारी को पुलिस ने घटना के महज 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू, आरोपी का मोबाइल, खून से सने उसके कपड़े और घटना स्थल से खून से सना मिट्टी बरामद किया है।



उन्होंने बताया कि महज 200 रुपये के विवाद में मकशुद ने अनाउल की चाकू मार हत्या कर दी थी। बताया कि सोमवार की रात बकाया पैसा मांगने को लेकर दोनो के बीच हुई मारपीट हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि मकशुद ने अनाउल अंसारी को चाकु से मार दिया। घटना में अनाउल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे लेकर परिजन इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।


एसडीपीओ ने बताया कि घटना से अवगत होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने कांड का उद्भेदन और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशगन्दो जंगल के पास से आरोपी मकशुद को गिरफ्तार कर लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें