मंगलवार, 2 सितंबर 2025

चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अगुवाई में टाटा पावर द्वारा सौर ऊर्जा पर किया गया एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में टाटा पावर द्वारा मंगलवार को गिरिडीह में सौर ऊर्जा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को टाटा पावर के स्टेट हेड संदीप कुमार, सेल्स एग्जीक्यूटिव अभिषेक आनंद, टाटा पावर के चैनल पार्टनर विकास अग्रवाला द्वारा संबोधित किया गया।



चैम्बर अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला की अध्यक्षता में एवं टाटा पावर के कल्पना चटर्जी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टाटा पावर के वक्ताओं और चैनल पार्टनर ने काफी विस्तार से सोलर एनर्जी के फायदे के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। साथ ही वक्ताओं ने यह भी जानकारी दी कि टाटा पावर द्वारा लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम पर टाटा की ओर से इंश्योरेंस और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।


कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने उत्सुकता से टाटा पावर के प्रतिनिधियों से कई सवाल पूछे जिसका टाटा पावर के प्रतिनिधियों ने काफी शालीनता से जवाब देकर प्रश्नकर्ताओं को सन्तुष्ट किया।


कार्यक्रम समापन पूर्व चैम्बर के महासचिव प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उसके बाद सभी सदस्यों, अतिथियों और मीडिया बंधुओ ने टाटा पावर द्वारा व्यवस्था की गई स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। उसके बाद कार्यशाला का समापन किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें