गिरिडीह (Giridih)। आगामी 14 सितंबर को होने वाले डॉ आई अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां काफी जोर शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में गिरिडीह झामुमो युवा जिला सचिव फरदीन इम्तियाज अहमद मंगलवार को गांधी मैदान तेलोडीह पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के संरक्षक, अध्यक्ष सहित अन्य सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों संग बैठक कर मैदान की तैयारी, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल और अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विचार विमर्श किया।
गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट जिले का सबसे बड़ा और राज्य के प्रमुख आयोजनों में से एक है। हर साल हजारों की संख्या में दर्शक इस मैच को देखने यहां पहुंचते हैं और खेल देख रोमांचित होते हैं। आयोजकों का कहा कि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। यह टूर्नामेंट खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल की मुख्यधारा से जोड़ने का एक प्रयास है।
मौके पर तेलोडीह पंचायत के मुखिया शब्बीर आलम ने सभी खेल प्रेमियों से आगामी 14 सितंबर को गांधी मैदान पहुंचकर टूर्नामेंट का आनंद लेने की अपील किया है। वहीं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष रिजवान आलम उर्फ पप्पू ने भी टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु स्थानीय लोगों सहित सभी से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें