गिरिडीह(Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गैड़ा और सोनतुरपी के बीच नेशनल हाईवे पर कोयला लोड एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। जिससे नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें