जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नशा नाश की जड़ है इनसे हरसंभव परहेज करने की ज़रूरत है : सुबोध
जमुआ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को विधिक सहायता केंद्र चकमंजो के अंतर्गत लंगटा बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चकमंजो में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष साहू ने करते हुए कहा कि नशा से समाज और ब्यक्ति पर बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ता है इससे घर परिवार उजड़ने के कगार पर होते हैं कुव्यसन से बचने की जरूरत है।
मंच संचालन करते हुए पीएलवी सुबोध कुमार साव ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को नशा से होने वाले हानियाँ व दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कहा की नशा नाश की जड़ और विकास में बाधक है। नशा करने से असामयिक मौत हो जाती है। कई प्रकार के जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो जाता है और साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नशा का आदत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 के संबंध में जानकारी दिया गया। नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प लिया गया। शिक्षक संतोष रजक, अभय गिरी, मणि कुमार शर्मा, रंजीत साव आदि ने विचार ब्यक्त किये। इस शिविर में सोपन शर्मा, करीना सिंह, गुंजन कुमारी, बिंदु गुप्ता, सबिता कुमारी, शिवानी कुमारी, कमीत कुमार, सुमित कुमार, धौनी कुमार शर्मा, साजन कुमार, सूरज कुमार, काजल कुमारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें