जमुआ प्रखंड परिसर में लोगों ने मास्क लगाकर किया योग
गिरीडीह/ जमुआ : रविवार को जमुआ प्रखंड परिसर में सोशल डिस्टनसिंग के साथ योग दिवस मनाया गया। लोग चेहरे पर मास्क लगाकर प्रणायाम करने पहुंचे। जमुआ प्रखंड परिसर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत योग और प्राणायाम से हुई।
प्रशिक्षक बिजय कुमार चौरसिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सामूहिक योग की प्रस्तुति की गई। समारोह में शिथलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किये जाने वाले आसन, उदर के बल लेट कर किये जाने वाले आसन, पीठ के बल लेट कर किये जाने वाले आसन, प्राणायाम, आहार इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम उपरांत योग दिवस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान वन्देमातरम की प्रस्तुति के साथ किया गया।
कार्यक्रम में जमुआ प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार, नाज़िर सोनू कुमार, राजेश कुमार, अभियंतागण, पुलिस इंस्पेक्टर बिनय कुमार, एसआई रामनरेश सिंह, नरेश यादव,एम ओ शिव कुमार राम,बीडब्लूओ राजेश कुमार, जेई सोनू रजक,पीएम आवास बीसी सन्तोष प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार, संजीत यादव, बालगोविंद यादव, मो. आबिद, हरला मुखिया महेन्द्र यादव के अलावा बड़ी संख्या प्रखंडकर्मी और पुलिस के जवानों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें