पीरटांड़ के अंगैया में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में डुमरी के एस०डी०ओ० प्रेमलता मुर्ईमू पूरे दल बल के साथ अंगैया आकर मरीज को ईसोलेशन वार्ड बदडीहा मे भर्ती करवाया।
गौरतलब हो की युवक बीते 12 जुन को मुम्बई से अपना धर आया था और अंगैया मध्य विधालय मे क्वॉरेंटाइन था। लेकिन शनिवार को उड़की पोजेटीव रिपोर्ट मिलने से गांव के लोगों के साथ साथ प्रशासनिक महकमा में हडकंप मच गया। प्रशासन ने पूरे गांव को शील कर धारा 144 लागु कर दिया गया है।
गांव पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, एमटीएस आलोक कुमार, तकनिसियन शम्भु मेहता, बीटीएम निखिल कुमार, बीपीएम सरीता कुमारी, बीटीटी महादेव सेन, रविन्द्र कुमार, जेई सरफराज अहमद, पंचायत सेवक विनोद बर्मा, मुखिया भवानी देवी, पंसस तीरथनाथ सिंह, सहीया मंजु कुमारी आदि लोग शामिल थे।
46 लोगों का लिया गया सैम्पल :
इस बीच अंगैया में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद लिया गया सैंपल । पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अंगैया,लौगीटांड एवं खेताडाबर के प्रवासी मजदूरों एवं गांव वालों का सैंपल लिया गया । एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए कुल 46 लोगों का रविवार को जांच उपरांत सैंपल लिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें