अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुआ ऑनलाइन योगाभ्यास
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया योगाभ्यास
गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर रविवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। काफी संख्या में लोगों ने इस ऑनलाइन योगाभ्यास में शामिल होकर योग किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगा दिवस जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस साल योग दिवस की थीम घर पर योग और परिवार के साथ योग है। मौके पर विद्यालयों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि योग से मनुष्य के मन, मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
योग करने से शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। योग करने से हमारी काया निरोग रहती है। योग की मदद से हम जलवायु परिवर्तन जैसे खतरे से भी निपट सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि योग को अपने जीवन में उतारे तथा निरोग रहें। योग करने से शरीर सुंदर, स्वच्छ एवं आकर्षक होता है। और हमें तमाम बीमारियों से बचाव भी करता है। अतः योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें