गिरिडीह में मिले एक महिला समेत चार कोरोना पोजेटीव मरीज
संक्रमितों में तीन शहरी क्षेत्र के और एक पीरटांड़ के
गिरिडीह : शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह जिले में फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन संक्रमित मरोजों में शहरी क्षेत्र की एक महिला समेत 3 लोग शामिल है, जबकि एक मरीज पीरटांड़ प्रखंड का है।
रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र के बोड़ो की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वंही सिरसिया का एक 25 वर्षीय युवक तथा पचंबा का एक 24 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
जबकि पीरटांड़ प्रखंड के बिशनपुर इलाके के लोंगीटांड़ का एक 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
संक्रमित मरीजों को किया ए.एन.एम स्कूल बदडीहा में शिफ्ट :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार जिले में 04 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमे बेडो, सिरसिया और पचम्बा तथा पीरटांड़ के मरीज है। सभी पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज हेतु एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है।
उपायुक्त श्री सिन्हा के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा संक्रमित मरीज के गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
जिले में अब तक 61 मरीज :
विदित हो कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 61 हो गई है। इसमें 52 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित का इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है। फिलहाल 8 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें