गुरुवार, 12 जनवरी 2023

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर गिरिडीह में निकाली गयी प्रभात फेरी


गिरिडीह : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। 

यह प्रभात फेरी गिरिडीह स्टेडियम से निकल कर पपरवाटांड़ तक गयी और पुनः गिरिडीह स्टेडियम वापस लौटी और उसका समापन किया गया। प्रभात फेरी में नेहरु युवा केंद्र, एन० सी०सी०, एन०एस०एस०, बैडमिंटन डे बोर्डिंग सेंटर इंडोर स्टेडियम गिरीडीह, आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, अन्य खेल संघ के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने  बैडमिंटन कोच मुकेश राम, क्रिकेट कोच संतोष तिवारी, फुटबॉल कोच अजय सुभाष तिर्की, कब्बडी कोच सौरभ कुमार, मोना मोना प्रेरणा सुरिन डिस्ट्रिक्ट लीड , यूसुफ इकवाल प्रोग्राम लीड और असजदुल्लाह गांधी फेलो पिरामल फाउंडेशन को प्रभात फेरी को सफलता पूर्वक आयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें