गिरिडीह : नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवरी प्रखण्ड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव और रमनीटांड गांव निवासी धानु सिंह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, नक्सली पर्चा समेत अन्य कई समान बरामद किया है। उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजय राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नक्सली पर्ची भेजकर नक्सली के नाम पर लेवी की मांग की गई थी। साथ ही संवेदक फोन कर लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस बावत संवेदक द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया गया।
कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भेलवाघाटी थाना में अज्ञात अपराधिकर्मियों के विरूद्ध एक कांड दर्ज एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस घटना का सत्यापन भेलवाघाटी थाना प्रभारी से करायी गयी। वहीं गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आधार पर साक्ष्य एकत्रित करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी श्री राणा ने बताया कि इस कांड में संलिप्त शेष अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर शहदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक तोबिय केरकेट्टा, संगम पाठक आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें