गुरुवार, 12 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम


गिरिडीह : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं नगर ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी गुरुवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में ट्रैफिक रूल्स को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस दौरान छात्राओं से सड़कों पर चलने के नियम, कानूनों की जानकारी दी गयी। वहीं यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कानून में क्या क्या प्रावधान है उन्हें किस तरह से दंडित किया जा सकता है। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।


इस दौरान विधालय की छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं से यातायात नियमों का पालन सबों को करना चाहिए यह संदेश जन जन तक पहुंचने का आग्रह किया गया। मौके पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें