गिरिडीह(Giridih)। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली के समीप सोमवार रात गिरिडीह-देवघर एनएच पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान चाईबासा निवासी 48 वर्षीय अभय शर्मा के रूप में हुई। वे बेंगाबाद के कर्णपुरा स्थित शर्मा इंटर प्राईजेज में गार्ड का काम करते थे। मृतक मूल रूप से कुम्हार टोली मूर्तिनगर चाईबासा झारखंड का रहनेवाला था। वे कर्णपुरा के शर्मा इंटरप्राईजेज सर्विस सेंटर में प्राइवेट गार्ड का काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार रात की ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे बाइक से सिरसिया पटेल नगर के पद्मावती अपार्टमेंट जा रहे थे। इस दौरान बारासोली मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल गार्ड को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
सड़क दुर्घटना में गार्ड की मौत होने की सूचना मिलने के बाद परिजन भी गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गए। इस सिलसिले में परिजनों द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मृतक गार्ड के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें