मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरिडीह से एक मास्टरमाइंड समेत छह गिरफ्तार

कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी

गिरिडीह(Giridih)। जैक 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मास्टरमाइंड समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में कोडरमा पुलिस की टीम सोमवार सुबह चार बजे नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित एक घर में छापेमारी की। छापेमारी अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।



लगभग छह घण्टे तक चली इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने उस घर से भारी मात्रा जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा के साइंस का प्रश्नपत्र बरामद किया है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से कई मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने जैक पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड समेत छः युवकों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि इस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरिडीह समाहरणालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अपने साथ कोडरमा ले गयी है। 

छापेमारी के बाबत कोडरमा के एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की जैक दसवीं बोर्ड के पेपर लीक मामले में यह छापेमारी की गयी है। इस छापेमारी में छः युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई करते है। उन्होंने बताया जैक बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक करने में ये सभी शामिल थे। इसमें से एक मास्टरमाइंड भी शामिल है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में साइंस का प्रश्नपत्र भी बरामद हुए है। साथ ही यंहा से पुलिस ने कई मोबाइल फोन भी बरामद किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें