गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह-धनबाद मुख्य पथ पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा घटित हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस घटना में कई लोग घायल हो गए। मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान धनबाद जिले के पांडरकनाली, गरभूडीह निवासी शंकर महतो के पुत्र समरेश महतो के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह- धनबाद मुख्य सड़क पर पंडरी के समीप मंगलवार को एक ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर ताराटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी गयी।
वहीं इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक मौके से भागने में सफल रहा। बाद में पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु अस्पताल भेजा दिया वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें