मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक और संपूर्ण देश में लोक डाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर कई परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया है। प्रत्येक दिन मजदूरी कर घर गृहस्ती को चलाने वाले लोगों के बीच समस्या उत्पन्न हो गया है।

 जिसको देखते हुए मधुबन के मुनि सेवा समिति पारस ज्योति मंडल एवं केशव तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के कठवारा, बिशनपुर, राजूडीह एवं पालगंज के तिवारी टोला में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया।  साथ ही साथ लोगों से आग्रह किया कि लोग लोक डाउन को माने और सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं और घर से बाहर नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। बच्चों के बीच बिस्कुट पॉकेट का भी वितरण किया गया। 

वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे सिद्धायतन के महाप्रबंधक नितेश कुमार जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, 20 पंथी कोठी के सहायक प्रबंधक मनोज जैन, मनीष जैन, नागेंद्र सिंह, गोलू जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, भोला नाथ पाठक, विधान चंद्र राय, श्यामसुंदर मिश्रा, विनय कुमार तिवारी सहित कई लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें