तीन बेटियों संग कुएं में तैरती मिली माँ की लाश
मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार
तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के परसन ओपी क्षेत्र में तीन बच्चों संग मां के जिंदा जलने की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि गांवा थाना क्षेत्र के मंझने सिराबाद में बुधवार की सुबह तीन बेटियों संग एक मां की लाश कुंए में तैरती मिली। जिससे पूरे इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है।
इस घटना में मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने महिला और उसके तीनो बेटियों की हत्या कर लाश कुंए में डाल दिया है।
क्या है मामला :
गावां थाना क्षेत्र के मंझने पंचायत के सिराबाद गांव में बुधवार की सुबह बीच खेत में बने एक कुएं से तीन मासूम बच्चियों के साथ एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली है। शव की पहचान मंझने पंचायत के चिंहुटिया निवासी प्रकाश चौधरी की 30 वर्षीय विवाहित पुत्री रूबी देवी और उसकी तीन पुत्री अमृता कुमारी (7 वर्ष), ऋतिका कुमारी (4 वर्ष) और गुंजन कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लाश को जब्त कर थाने ले आयी है। जिस कुंए से लाश बरामद हुई है,उसकी गहराई मात्र 7 फीट है जबकि उसमें पानी मात्र 4 फीट ही है। कुंए से बरामद महिला और दो बच्चियों के शव में मुंह से खून निकलने के निशान मिले हैं। इससे सभी की हत्या कर शव को कुंआ में डालने की आशंका जाहिर की जा रही है।
तीन बेटियों का जन्म बना विवाहिता की हत्या का कारण :
मृतका की मां यमुनी देवी ने बताया कि मृतका रूबी देवी की शादी कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी दीपू चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद जब उसे पहली पुत्री हुई उसी समय से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। जबसे रूबी ने तीसरी संतान के रूप में भी बेटी को ही जन्म दिया तब से दामाद दीपू चौधरी उसे बुरी तरह पीटा करता था। दस दिन पूर्व भी दामाद ने उसके साथ मारपीट की थी। सूचना पर मायके वाले गए तो यह हमलोगों का आपसी मामला है। आपलोग अपना काम कीजिए, बीच में मत पड़िए कह कर दामाद दीपू ने रूबी के मायके वालों को घर से बाहर कर दिया। जब वे लोग वापस आ गए तो पुनः मारपीट करते रहा।
मृतका की मां ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे दामाद दीपू चौधरी फोन कर बताया कि वह जुआ खेल रहा था इस बात को लेकर रूबी की उसके साथ झगड़ा हुआ और रूबी अपनी तीनों बेटी को साथ लेकर कंही चली गई है। जानकारी मिलने पर मायके वाले रूबी को ढूंढने लगे पर उसका कंही कोई पता नहीं चला। बुधवार की अहले सुबह मंझने पंचायत के सिराबाद में एक कुंए में तीन बच्ची व महिला की लाश मिली है। कुंए में लाश मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह इलाके में फैली और देखते ही देखते कुँए पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस भी पहुंची और लाश को कुंए से निकला। तब उसकी शिनाख्त रूबी और उसकी तीन बेटियों के रूप में हुई। यमुनी देवी ने दामाद दीपू पर अपनी पुत्री रूबी और उसकी तीनों बेटियों की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने लिया पति को हिरासत में :
घटना कि सूचना मिलते ही घटना से आक्रोशित मायकेवाले कुछ युवक बोलेरो से मृतका रूबी देवी के ससुराल कोडरमा जिले के सतगावां पहुंच गये और पति दीपू चौधरी को से पकड़कर मारते-पीटते गावां थाना क्षेत्र के चिहुटीया ले आएं। दीपू चौधरी को चिहुंटिया में देख मृतका की मां व परिजन गुस्से में उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंच गावां थाना की पुलिस ने दीपू चौधरी को भीड़ के चंगुल से बचाकर गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस न पहुंचती तो पिटाई से दीपू की माैत भी हो सकती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें