36 घण्टे से महिला समेत उसकी तीनों पुत्रियों की लाश थी कुंए में : पोस्टमार्टम रिपोर्ट
गिरिडीह : जिले का गांवा के मंझने गांव स्थित एक कुएं से बुधवार की सुबह मिले महिला समेत उसकी तीन बेटियों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रहा है कि लाश 36 घण्टे से कुंए में पड़ी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चारों की मौत पानी में डूबने से हुई है। कुएं में चारों के शव पड़े हुए 36 घंटे के करीब हो चुके थे।
इधर, बुधवार को सारा दिन गांवा में शोक का माहौल रहा। गांवा थाना पुलिस हत्या के आरोपी पति दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर अब तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के बाद एसपी सुरेन्द्र झा और खोरीमहुआ के एसडीपीओ नवीन सिंह भी मंझने गांव पहुंच पूरे वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
मृतिका रूबी देवी के भाई पवन चौधरी ने बताया कि उसका बहनोई शराबी प्रवृति का है। अक्सर बहन को मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था। 10 दिन पूर्व ही उसकी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और हादसे में उसकी पांव जख्मी हो गया था। उस वक्त भी इलाज के लिए पांच हजार ससुराल वालों ने दिये थे। पति द्वारा पैसे लाने के दबाव का विरोध करने पर पति अक्सर उसे तीन बेटियों के जन्म देने पर ताना मारा करता था।
इसी गुस्से में आकर मृतिका अपने तीनों बेटियों छह वर्षीय अमृता कुमारी, तीन वर्षीय रीतिका कुमारी और दो वर्षीय गुंजन कुमारी को लेकर मायके के लिए निकली। मृतिका अपनी तीनों बेटियों के साथ मंगलवार को ससुराल से निकली थी। मृतिका के भाई पवन को उसके बहनोई ने मंगलवार दोपहर तीन बजे पत्नी के मायके जाने की जानकारी दी। पति से विवाद के बाद मृतिका रूबी देवी अपनी तीनों बेटियों को लेकर ससुराल से मायके आयी थी।
इस बीच बुधवार की सुबह चारों का शव महिला के मायके में कुएं से बरामद किया जाना गिरिडीह पुलिस को परेशान कर रहा है। मृतिका रूबी देवी के पिता के आवेदन पर गांवा थाना में आरोपी पति दीपक चौधरी व उसके भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें