गांवा में तीन बच्चों संग महिला की मिली कुंए से लाश, इलाके में फैली सनसनी
गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र में मंझने के सिराबाद गांव मे एक कुआं से तीन बच्चे के साथ एक महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मृतका की नही हो सकी है अबतक पहचान। पुलिस जुटी है जांच पड़ताल में। घटना हत्या है या आत्महत्या पुलिस कर रही है तफ्तीश।
हालांकि कुछ लोगो का ये भी कहना है कि मृतक महिला चिहूंटियां की निवासी है जिसका ससुराल बसोडीह है। मृतक महिला का सम्बंध चौधरी परिवार से बताया जा रहा है। (विस्तृत खबर अंतिम रिपोर्ट मिलने पर प्रसारित की जाएगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें