आनियंत्रित हो बाइक पलटी बाइक सवार युवक की हुई मौत
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के सरायटोला के समीप बुधवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार सड़क पर जा गिरा। जिससे बाइक सवार युवक की ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान चिरकी पंचायत के मंझलाडीह निवासी जेठा मरांडी के रूप में की गयी है। सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि जेठा मरांडी अपने बाइक से मंझरा गांव जा रहा था। सरायटोला के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी। जिसमे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे फौरन इलाज हेतु सीएचसी लाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें