बुधवार, 10 जून 2020

यूनियन नेताओं ने सीसीएल पीओ को सौपा मांग पत्र

यूनियन नेताओं ने सीसीएल पीओ को सौपा मांग पत्र
गिरिडीह : इंटक, एटक, बीएमएस, एचएमएस तथा सीटू यूनियनों के संयुक्त फैसले के आधार पर बुधवार को सीसीएल महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में परियोजना पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा। इसके पूर्व यूनियन नेताओं ने गिरिडीह के एरिया ऑफिस सीसीएल प्रांगण में जमकर नारेबाजी भी किया।

 मांग पत्र में कोल इंडिया तथा सभी सरकारी उपक्रमों में विनिवेश तुरंत बंद करने, कोल ब्लॉक के वाणिज्यिक कोयला खनन को व्यापारियों के पास नीलाम करने पर रोक लगाने, सीएमपीडीआइएल को कोल इंडिया से अलग नहीं करने, श्रमिकों के खिलाफ लेबर कानूनों में परिवर्तन को तुरंत रोकने, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता आठ तथा नौ में वर्णित प्रावधानों को एनसीडब्लूए 10 में भी जोड़ने और इसे पूर्णता लागू करने की मांग शामिल हैं।

वंही लाभुकों को योग्यता के आधार पर नौकरी देने, ठेकेदारी मजदूरों का वेतन समझौता हाई पावर कमेटी करने, कोयला में 20 लाख की ग्रेच्यूटी सीमा 1 जनवरी 2017 से लागू करने तथा कोरोना अवधि का 7500 रुपया सभी असंगठित मजदूरों को देने, मनरेगा में 200 दिनों का काम देने और उनकी हाजिरी 500 रुपया प्रतिदिन करने की मांग शामिल थी। प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन मंडल, प्रदीप दाराद, जमील, हाशिम, दिलीप पासवान तथा सरोजिनी शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें