सोमवार, 15 जून 2020

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

ट्रेन से कट कर युवक ने दे दी जान, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गिरिडीह : धनबाद-गया ग्रेंड कोड लेन रेलखण्ड पर अवस्थित पारसनाथ स्टेशन व चेगड़ो हॉल्ट के बीच सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

 मृतक युवक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत निवासी स्व. बाबूलाल साव के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव के रूप में की गई। 

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।  घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर तीन दिनों से वह मानसिक तनाव में था। 

मृत युवक को एक पुत्री व दो पुत्र है। वह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी मुनिया देवी समेत सभी पारिवारिक सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें