गुरुवार, 2 जुलाई 2020

सन्देहास्पद स्थिति में हुई किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सन्देहास्पद स्थिति में हुई किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह :  जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। घटना की सूचना पाकर  निमियाघाट थाना प्रभारी बिकास पासवान जंहा रेफरल अस्पताल पहुंचे वंही डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे। एसडीपीओ ने मृतका के परिजनों से गहन पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। 

 परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे किशोरी स्नान करने बाथरूम गई थी। ज्योंहि वह स्नान कर बाथरूम से निकली बाहर गिर गई। आनन-फानन में उसे एक निजी क्लीनिक ले जाया गया।  चिकित्सक ने दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही। जब परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंचे। जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें