गुरुवार, 2 जुलाई 2020

गांवा में जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प, दोनों पक्ष के सात लोग घायल

गांवा में जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प, दोनों पक्ष के सात लोग घायल
गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट हिंसक झड़प में बदल गयी। इस घटना में दोनों पक्ष कर सात लोग घायल हो गये हैं।   

घायलों में एक पक्ष कारू साव के सिर पर गम्भीर चोट लगी है जबकि धीरज और 6 साल की बच्ची को भी चोटिल हुई हैं। वहीं दूसरे पक्ष की सविता देवी, मुनिया देवी, सुनील यादव और महेश यादव घायल हैं। घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।

इस मामले में एक पक्ष ने गांवा थाना की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि जब वे लोग जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मामले को खुद ही सुलझाने की बात कही।  स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस घटना को पुलिस की लापरवाही का परिणाम बताया है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि पुलिस  इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती।

हालांकि गावां थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि पूर्व में मामला आया था तो इसमें कार्रवाई की गयी थी। उन्होंने लापरवाही के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुये निराधार बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें