गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कर्मियों संग बैठक कर बीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश

कर्मियों संग बैठक कर  बीडीओ ने दिए आवश्यक  निर्देश
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में गुरुवार को कर्मियों की  एक विशेष बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर विशेष फोकस किया गया। 

बैठक में कर्मियों को निर्देश देते हुवे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बाहर प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जाना है और उसे मनरेगा से जोड़ कर अपने गांव एवं पंचायत में ही रोजगार दिया जाना है। 
बीडीओ कर्मकार ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक ग्राम में दस योजना संचालित किया जाना है वही कम से कम दो सौ से ढाई सौ मजदूरों को रोजगार देना अतिआवश्यक है।  

कहा कि बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत पंचायत में दस एवं गांव में  एक योजना संचालित होना है। वहीं वीर शाहिद पोटो हो योजना के तहत एक एक खेल मैदान,  बड़ी संख्या में मेढ़ बंदी, टीसीबी, सोखता गड्ढा आदि लेने का निर्देश दिया। 
 मौके पर बीपीओ हीरो महतो,एई सुभाष कुमार, कनिये अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, नरेश कुमार, उत्तम कुमार, खुर्शीद आलम, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, शाहनवाज अखतर, मुमताज अंसारी, जमालूल कादरी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें