मंगलवार, 30 जून 2020

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि

झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी हुल दिवस पर सिद्धू- कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि


गिरिडीह :  हुल दिवस के मौके पर मंगलवार गिरिडीह बस पड़ाव स्थित झामुमो जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर झामुमो कार्यकर्ताओं ने संथाल आंदोलन के  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।  जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिला सचिव महालाल सोरेन के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद सिद्धू कान्हू के तस्वीर पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांडेय विधायक डॉ अहमद ने कहा कि संथाल आंदोलन के इन वीर शहीदों की शौर्य गाथा कभी भुलाया नही जा सकता। कहा कि सिध्हो-कान्हू, फूलो-झानू और चांद-भैरव ने भारत मे सर्वप्रथम आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत की और यही लड़ाई भारत की आज़ादी की नींव बनी। 


हुल दिवस के मौके पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे झामुमो की महिला नेत्री प्रमिला मेहरा के अलावे अजित कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, शहनवाज अंसारी, दिलीप मंडल,  महावीर मुर्मू, गौरव कुमार, अभय कुमार सिंह, दिलीप रजक, रणधीर वर्मा, विकी रजवार, पवन सिंह, राकेश रंजन, निरंजन महतो, मिथिलेश महतो, एम० एन० सिंह, भैरो वर्मा, रवि वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिन्होंने अमर शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें