कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुये जिले के 14 मरीज
गिरिडीह : गिरिडीह के बदडीहा स्थित कोरोना अस्पताल में इलाजरत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 14 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है। इन सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
मंगलवार को सभी 14 स्वस्थ हुए मरीजों को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर विदा किया गया।
स्वस्थ्य हुए मरीजों में देवरी प्रखंड के 5 , गिरिडीह सदर प्रखंड के 5, गांडेय प्रखंड के 2 तथा धनवार व गावां प्रखंड के एक एक मरीज शामिल हैं।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत के बदौलत मरीजों के स्वस्थ होने की बाते कही। उन्होंने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें