मंगलवार, 14 जुलाई 2020

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी

लॉकडाउन अवधि का मासिक शुल्क आधा लेने की घोषणा से अभिभावको में खुशी


गिरिडीह :  किरण पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के तीन महीने के मासिक शुल्क को घटाने का निर्णय लिया है। स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर अप्रैल से जून माह की मासिक फीस को आधा करने की घोषणा की है। 

बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश को तीन महीने के लिए लॉकडाउन किया गया। देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी प्रभावित हुई है। स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी, लेकिन किरण पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जो आज भी जारी है। 

स्कूल के चेयरमैन ने उक्त अवधि की मासिक फीस आधी करने की घोषणा की। वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बंद अवधि का बस किराया नहीं लेने की घोषणा की। प्राचार्य राघव भोक्ता ने विद्यालय के चैयरमैन और निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें