शिक्षा के क्षेत्र में लंगटा बाबा उच्च विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धि रही हैं : केदार हाजरा
विधायक ने किया लंगटा बाबा उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण का शिलान्यास
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को विधायक केदार हाजरा ने दस अतिरिक्त कमरे निर्माण का शिलान्यास किया। विद्यालय परिसर में स्थापित लंगटा बाबा की प्रतिमा में समक्ष पूजा अर्चना उपरांत विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि शैक्षनिक क्षेत्र में इस विद्यालय की अलग पहचान और गौरवमयी उपलब्धि रही हैं । शिक्षक विद्यार्थी व अभिभावकों में पारस्परिक माधुर्य संबंध होने व सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण संभव है। कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य मे सहूलियत होगी। इसके पूर्व विधायक ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि, सद्भाव कायम रहे की कामना से लंगटा बाबा समाधि स्थल खरगडीहा में जाकर मत्था टेका।
शिलान्यास कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन विकास कमिटी की अध्यक्ष गीता देवी, मुखिया प्रमिला वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, प्राचार्य मो० ज़ियाउद्दीन, भाजपा जमुआ मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, पंसस रण बहादुर पासवान, नितेश कुमार सिन्हा राजा, सदानंद साव, पंकज साव, अशोक राय, अनंत साव, रूपेश सिंह, नरेश साव, लालमोहन साव, प्रेमसागर, प्रिंस आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें