गिरिडीह के गावां से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
धारा 144 लागू कर पूरे इलाके को किया गया सील
कराया जा रहा है पूरे गांव को सेनिटाइज्ड
गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि युवक के सैंपल की जांच कोलकाता में की गई थी। जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि मरीज के रिपोर्ट पोजेटीव आने की जानकारी मिलने पर गावां के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने जांच करवाये गए लैब से जानकारी प्राप्त किया है।
बताया गया कि युवक अपनी पत्नी और बच्चों समेत 4 लोगों के साथ कल शाम प्राइवेट गाड़ी से कोलकाता से अपने घर बगदेडीह लौटा है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह मुस्तेद हो गयी है और हर जरूरी एहतियाती कदम पूरे इलाके में उठाए जा रहे हैं। युवक को बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे इलाके को सील कर धारा 144 लागू कर पूरे गांव को सेनिटाइज्ड काफी युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिले से अबतक 24 सौ से अधिक सैम्पल को जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिनमे लगभग 18 सौ सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी छह सौ रिपोर्ट अभी भी आने बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें