बुधवार, 18 दिसंबर 2024

नाबालिग से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गिरिडीह। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक सिकंदर सिंह को जिले के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से दबोच उसे जेल भेजा है। वहीं पुलिस इस दुष्कर्म कांड के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।


बता दें जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम स्कूल से लौट रही एक 15 वर्षीय नाबालिग को चानो निवासी सिकंद सिंह तथा उसके दो दोस्तों ने घात लगाकर अगवा किया। फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। देर होने पर खोज में निकले परिजनों ने पीड़िता को सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था मे पड़ा पाया। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई सारी घटना के बारे में परिजनों को बताया। 


पीड़िता ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। दुष्कर्म की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने छापामारी कर एक आरोपी सिकन्दर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस कांड के अन्य दो आरोपियों को तलाश करने में पुलिस जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें