बुधवार, 18 मार्च 2020

विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा

विहिप की बैठक में वर्ष प्रतिपदा और राम जन्मोत्सव पर चर्चा
गिरिडीह : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की नगर व जिला इकाई की संयुक्त बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यछता जिला सेवा प्रमुख शिवशक्ति साह ने किया।
 
बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने पर चर्चा किया गया। इस मौके पर अगामी 27 मार्च को रथ यात्रा निकाला जाएगा। यह रथ यात्रा बड़ा चौक से निकल कर कचहरी रोड स्थित महावीर मंदिर में समापन किया जाएगा। पूरे गिरिडीह जिले में 15 से 30 मार्च के बीच 250- 300 मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चैत शुक्ल प्रतिपदा;हिन्दू नववर्ष के मौके पर 25 मार्च विहिप स्वंय सेवक सुबह 8 बजे बड़ा चौक एवं कचहरी रोड पर लोगो को तिलक लगा कर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ देंगे।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में रितेश पांडेय, उत्कर्ष पाण्डेय, ज्योति शर्मा, शुभम बर्णवाल, राजेश राम, कुंदन  केशरी, सुरेश रजक, रोहित मुखर्जी, अमित कुमार, ब्रिजेश चौधरी, रवि राणा, दिवाकर, कन्हैया पांडेयआदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें