बुधवार, 18 मार्च 2020

तिलैया से तगादा कर लौट रहे मिर्च कारोबारी से जगजगो जंगल मे हुई पांच लाख की लूट

गिरिडीह:  जगजगो जंगल मे बस रोक हथियारबंद अपराधियों ने पांच लाख लूटा
   *तिलैया से तगादा कर लौट रहे थे मिर्च कारोबारी

गिरिडीह : कोडरमा-गिरिडीह भाया द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर जगजगो जंगल के समीप अपराधियों ने शिवशंकर डीलक्स नामक एक यात्री बस में सवार एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। अन्य यात्रियों को किसी प्रकार परेशान नहीं किया। हालांकि यात्रियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाये गये एक चक्र गोली की आवाज से बस पर सवार एक महिला बेहोश हो गयी।  घटना मंगलवार देर शाम स्थल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है।

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शी सरफराज नामक यात्री ने बताया है कि कोडरमा से गिरिडीह आ रही शिवशंकर डीलक्स नामक बस जब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगजगो जंगल के समीप पहुंची। एक व्यक्ति ने बस को हाथ देकर रुकवाया। वह शराब के नशे में धुत था। जब बस रुकी तो बस पर सवार हो उसने कहा कि उसके दो साथी और आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद उसके एक और साथी बस पर सवार हो गया जबकि तीसरा साथी बस के नीचे ही खिड़की के पास खड़ा रहा। तीनो अपराधी अपने चेहरे को ढंक रखा था।

ब्राउन कलर का बैग ढूंढ रहे थे अपराधी : 

दूसरे अपराधी के बस पर सवार होते ही दोनों ने हाथ मे तमंचा निकाल लिया यात्रियों से ब्राउन कलर का बैग किसके पास है कि मांग करने लगा। जबकि तीसरा अपराधी बस के नीचे ठीक उसी सीट की खिड़की के पास खड़ा था जिसे लूटना उन अपराधियों की मंजिल थी। वह बाहर से उस खिड़की के सीसा ठोंक रहा था। बस पर सवार अपराधी पहले उस व्यक्ति के बगल वाले यात्री के पास गया लेकिन उसके पास काला बैग था। जिसे लेकर पटक दिया। उसके ठीक बगल बैठे यात्री इस दौरान कुछ नहीं बोल रहा था। अपराधियों ने बस के भीतर एक गोली फायर कर दिया। जो उस यात्री के कनपटी के बगल से निकल बस का सीसा तोड़ बाहर निकल गया। अपराधियो ने उसके पास से ब्राउन कलर का बैग झपट कर बस से उतर अंधेरे में गम हो गये।यात्री ने बताया कि फायरिंग की आवाज से बस पर सवार एक महिला बेहोश हो गयी। वहीं जिस यात्री के साथ लूट हुई वह भी दहशत के कारण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था।

हुई पांच लाख की लूट , भुक्तभोगी मिर्ची का है थोक व्यापारी : 

बस में जिस व्यक्ति के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह नगर थाना क्षेत्र के आईसीआर रोड निवासी अमित गुप्ता है। जो मिर्ची का थोक व्यापारी है। मंगलवार को वह तिलैया के व्यापारियों से पांच लाख रुपये तकादा वसूल कर शिवशंकर डीलक्स बस से गिरिडीह लौट रहा था और जगजगो जंगल मे उसकी रुपयों से भरी ब्राउन कलर की बैग को अपराधियों ने लूट लिया। सम्भवना जताया जा रहा है कि अपराधियों को पहले से यह पता था कि अमित ब्राउन कलर का बैग में रुपये भर कर ला रहा है। तभी अपराधियों ने बस पर सवार होते ही उसी बैग को ढूंढ रहे थे। अपराधियों की मंशा सिर्फ उसे लूटने की थी, मारने की नहीं। तभी अपराधी उसके सीट के करीब पहुंच कर उस पर गोली फायर किया लेकिन गोली उसकी कनपट्टी के ठीक बगल से निकल बस का सीसा फोड़ती बाहर निकल गयी।

पहुंची पुलिस :

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंची और सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई। वंही सूचना पाकर डीएसपी बिनोद रवानी भी घटना स्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी प्राप्त कर अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु छापेमारी शुरू कराया। लेकिन तब तक अपराधी रुपयों से भरी बैग लेकर अंधेरे में गुम हो चुके थे। बाद में बस पर सवार यात्रियों को सकुशल गिरिडीह बस पड़ाव लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें