मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन बच्चियां झुलसी

बज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन बच्चियां झुलसी
गिरिडीह : मंगलवार की शाम को जिले के धनवार प्रखंड के चट्टी पंचायत स्थित मरुडीह गांव में हुई बज्रपात की घटना में 58 वर्षीय रामेश्वर यादव नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में तीन बच्चियां झुलस गई है।

बताया गया कि रामेश्वर यादव शाम के समय खेत की तरफ घूमने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और वह जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।  तीन अन्य बच्चियां भी बारिश से बचने उक्त पेड़ के नीचे ही पहुंच गई। तभी तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में सभी आ गये। घटना में रामेश्वर यादव की मौत हो गई। वहीं बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वज्रपात में झुलसी बच्चियों में शंकर रविदास की 10 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी, सचिदानंद यादव की 11 वर्षीय पुत्री कश्मीरी कुमारी और मनोज यादव की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें