दो दिनों से पानी सप्लाई बंद, परेशान लोग साइकिल से ढो रहें पीने का पानी
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर व उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से पानी सफाई पूर्ण रूप से बाधित है। जिससे लोगों की भारी परेशानी हो रही है। लोग जहां-तहां से पानी लाकर अपनी आवश्यकता पूरी कर रहे हैं।
2 दिनों से पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप रहने से बगोदर के लोग विभाग के प्रति काफी आक्रोशित है। बता दें कि बगोदर थाना गेट के समीप जल मीनार लगा है जहां से लोग किसी तरह साइकिल से डब्बे में पानी भरकर एक दो किलोमीटर तक अपने घर ले जा रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे है।
बगोदर के विश्वनाथ शाह ने बताया कि पिछले 2 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसी तरह पानी सप्लाई बाधित रहा तो हम बगोदर के लोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
एक तरफ जहां पानी की समस्या से बगोदर के लोग परेशान है वही दूसरी तरफ बिजली की लचर व्यवस्था से भी परेशान है। बिजली आ सनम जा सनम की तरह है।बिजली आंख मिचौनी कर रही है। पलक झपकते ही बिजली चली जाती है। इस संबंध में जलसहिया के पति बबलु राणा ने बताया कि बिजली की अधिक वोल्टेज आने के कारण मोटर जल गई है। जिसके कारण पानी सप्लाई बाधित है। मोटर मरम्मति कार्य किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें