शनिवार, 22 अगस्त 2020

सड़क किनारे खड़े जर्जर बिजली के खम्भे दे रहे हादसे को निमंत्रण

सड़क किनारे खड़े जर्जर बिजली के खम्भे दे रहे हादसे को निमंत्रण
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के जमुआ गिरीडीह भाया द्वारपहरी रोड में जमुआ चौक से थाना मोड़ तक तथा मुख्य मार्गों के विभिन्न गली-मोहल्लों में खड़े जर्जर पोल हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। 

विधुत विभाग की ओर से विद्युत तंत्र के सुधार के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। डेढ़-दो वर्ष से बाजार में बिजली पोल जर्जर हालत में खड़े हैं, लेकिन विधुत विभाग  की ओर से कोई  पोल नहीं बदला जा रहा हैं। ग्रामीणों ने इसे बदलने  के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन आज तक पोल नहीं हटाया गया है। 

इसी तरह विभिन्न स्थानों पर जर्जर पोल लगे हुए हैं। बिजली के तार भी जर्जर स्थिति में है। विभागीय अधिकारियों की सूचना के बाद हरला गांव में जर्जर तार नही बदला गया है। जर्जर तार अक्सर टूट कर गिरने से बिजली सप्लाई घंटों बाधित हो जाती है। साथ ही जान माल की भी हानि होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें