पचम्बा में संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने की छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त
गिरिडीह: गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में अवैध रूप से संचालित आरा मिल में शनिवार को वन विभाग में छापेमारी कर आरा मिल की मशीन के साथ बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ियाँ जब्त किया है।
बताया जाता है कि वन विभाग के डीएफओ को सोशल मीडिया (ट्वीटर) के माध्यम से पचम्बा में अवैध आरा मिल संचालित रहने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में ही उक्त कार्रवाई की गई और काफी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की गई।
इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब डीएफओ को सोशल मीडिया के जरिये अवैध आरा की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पचम्बा थाने को दिया। फिर पचम्बा थाना के सहयोग से उक्त अवैध आरा मिल में छापेमारी की गई। आरा मिल में छापेमारी अभियान में वन विभाग के पदाधिकारी के साथ पचम्बा थाना के अधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें