शनिवार, 22 अगस्त 2020

झामुमो ने मनाया शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवस

झामुमो ने मनाया शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवस
गिरिडीह :  शहीद किशुन मरांडी की 25 वीं शहादत दिवसपर शनिवार को ताराटांड स्थित उनके शहादत स्थल पर पारंपरिक तरीके से मनाया गया।  झामुमो जिला समिति और गांडेय प्रखंड झामुमो समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम के दिवंगत किशुन मरांडी की धर्मपत्नी बबली मरांडी ने शहीद बेदी पर श्रधांजलि अर्पित की। बाद में कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी श्रधांजलि अर्पित किया। मौके पर दमनकारी ताकतों के खिलाफ शहीद किसुन मरांडी के संघर्ष को याद किया गया । 

शहादत दिवस कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, संतन तिवारी, ध्रुबदेव पंडित, नुनुराम किस्कु, तेजलाल मंडल, भैरो वर्मा, दिलीप मंडल, आनंद मिश्रा, मनोज पासवान, गोपाल शर्मा, अभय सिंह, राकेश रंजन, बबलू यादव, प्रधान मुर्मू, दिलीप रजक, कौलेश्वर सोरेन, मो सोनू, अली, दीपक पांडेय, डब्लू, सईद अख्तर, उदय सिंह,  अरुण पाठक, नारायण दास, राजेश सिंह, चांदमल मरांडी तथा ग्रामीणों के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें