गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा अपने पैतृक गांव भंडारों में गणेश पूजा में हुए शामिल
जमुआ/गिरीडीह : गांडेय के पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव भंडारों जाकर गणेश पूजनोत्सव में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने लोगों को गणेश पूजा की बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
इसके पूर्व डॉ जय प्रकाश वर्मा भगवान के गणेश की विधिवत पूजा अर्चना किया। बाद में उन्होंने लोगों को पूजा की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से लॉक डाउन के नियमो का अनुपालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया।
उन्होंने मन्दिर में ज्यादा भीड़ भाड़ न लगाने का आग्रह करते हुये एक एक कर पूजा अर्चना करने की हिदायत दी ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सभी देवता में प्रथम पूज्य देव हैं।उनकी आराधना से सुख और शांति मिलती है साथ ही सभी प्रकार की मनोकामनाएं भी सिद्ध होती है।
गणेश पूजनोत्सव उनके साथ उनके अनुज प्रो विवेकानंद समेत परिवार के कई सदस्य के अलावे भाजपा के रूपलाल रविदास सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें